अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीखे सड़क सुरक्षा के नियम

अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस समन्वयक नरेश कुमार और एएसआइ जगबीर सिंह मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 06:41 AM (IST)
अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीखे सड़क सुरक्षा के नियम
अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीखे सड़क सुरक्षा के नियम

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस समन्वयक नरेश कुमार और एएसआइ जगबीर सिंह मौजूद रहे।

नरेश कुमार ने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य हैं। देश तभी सुरक्षित होगा जब युवा वर्ग जागरूक होगा। आज लोग बीमारियों की अपेक्षा सड़क दुर्घटनाओं का अधिक शिकार हो रहे हैं। ऐसे में यातायात के नियमों का पालन करना सभी के लिए बहुत जरूरी है। यातायात के नियमों को जानते हुए भी उनकी अवहेलना की जाती है, यह बहुत चिता का विषय है। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर सेक्टर 13 के विभिन्न स्थानों से होती हुई विद्यालय पहुंची। प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थी स्कूटी, बाइक चलाने की जगह साइकिल चलाएं जिससे उनका शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे।

chat bot
आपका साथी