11 स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस ने दर्ज कराई उपस्थिति

फोटो संख्या 19 -48 पैदल पेट्रोलिग पार्टियां रही गश्त पर -250 पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने दी ड्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:29 PM (IST)
11 स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस ने दर्ज कराई उपस्थिति
11 स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस ने दर्ज कराई उपस्थिति

फोटो संख्या : 19

-48 पैदल पेट्रोलिग पार्टियां रही गश्त पर

-250 पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने दी ड्यूटी जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस ने सुबह से शाम तक लोगों के बीच रहकर शनिवार को उपस्थिति दिवस मनाया। पुलिस ने 11 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर नाकाबंदी की। इसके साथ 48 पैदल पेट्रोलिग पार्टियां ने गश्त की। यातायात व्यवस्था व दैनिक ड्यूटियों के अलावा करीब 250 पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाकर आम जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई। शनिवार को सुबह नौ से शाम तीन बजे तक यातायात व्यवस्था व दैनिक ड्यूटियों के अलावा बाजारों में पैदल गश्त और नाकाबंदी की। पुलिस ने गलियों, मार्केट एरिया व अन्य स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक सहित डीएसपी, थाना व चौकी प्रभारी, 25 चीता राइडर, पीसीआर व स्कूटी आम लोगों के बीच उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला ने बताया कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद सेवा, सुरक्षा सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ करना तथा आम जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पेट्रोलिग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखना, नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकड़ना, वाहन चोरी को रोकना, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग करना मुख्य लक्ष्य है। इसके साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को रोकना व यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है। पुलिस को अपने कार्य को निभाने के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी