पंचायत भवन में चल रही थी भाजपा की बैठक

पंचायत भवन के सभागार में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक चल रही थी एकाएक सभागार में लगे एसी की तार में स्पार्किंग होने लगी। इस स्पार्किंग से तार और एसी का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 08:10 AM (IST)
पंचायत भवन में चल रही थी भाजपा की बैठक
पंचायत भवन में चल रही थी भाजपा की बैठक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पंचायत भवन के सभागार में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक चल रही थी, एकाएक सभागार में लगे एसी की तार में स्पार्किंग होने लगी। इस स्पार्किंग से तार और एसी का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया। एकाएक आग की लपटें उठने पर भाजपा के ही एक पदाधिकारी ने हौसला करते हुए प्लग से तार को झटका देकर बाहर निकाला तो आग कुछ शांत हुई। गनीमत रही की इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस आग के कारण अचानक उठे धुंए से पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान बैठक में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा और लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी भी मौजूद थे। बैठक में पदाधिकारियों की आठ सितंबर को रोहतक में आयोजित विजय संकल्प रैली को लेकर ड्यूटियां लगाई गई। कार्यकर्ताओं को हर विधानसभा से छह हजार लोगों को रोहतक ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, शुगर फैड के चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, जिला परिषद के अध्यक्ष गुरदयाल सुनहेड़ी, लोकसभा निगरानी कमेटी के संयोजक धर्मवीर डागर, रीता गोयल, शकुंतला शर्मा, जिला महामंत्री रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, रामपाल पाली, मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी