आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 12:27 AM (IST)
आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया तथा एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नियमित किए जाने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व आशा वर्कर्स की प्रधान हरदीप कौशल कर रहीं थीं।

हरदीप कौश ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को स्थाई बनाया जाए एवं बजट में बढ़ोत्तरी की जाए। इसके अलावा आशा वर्करों को स्वास्थ्य विभाग का स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए और जब तक उन्हें स्थाई कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक 18000 रुपये न्यूनतम वेतन प्रति माह दिया जाए। केंद्र सरकार द्वारा 3 जनवरी 2014 को जारी किए गए पत्र के अनुसार आशा के नियमित कामों के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया जाए। 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करते हुए आशाओं को सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ, स्वास्थ्य बीमा, इलाज की सुविधा व मातृत्व अवकाश भी दिया जाए। सिविल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर आशाओं के लिए रेस्ट रूम का प्रबंध किया जाए। स्वास्थ्य के ढांचे में संस्थागत सुधार किया जाए। सभी पीएचसी, सीएचसी पर महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध करवाई जाए। आशाओं को वर्ष में दो बार वर्दी व साथ में जोड़ी जूते दिए जाएं। एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त किया जाए। आशाओं को स्टाफ का दर्जा दिया जाए। सीएचसी और सामान्य अस्पतालों में आशा वर्कर्स के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। लालदेवी, कैलाशो, रोशनी, ओमप्रकाश, महाबीर दहिया, ओम सैनी, आनंद कुमार व नरेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी