मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोपित गिरफतार

थाना शहर पुलिस ने मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:15 AM (IST)
मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोपित गिरफतार
मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोपित गिरफतार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना शहर पुलिस ने मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो नवंबर को लायलपुर बस्ती निवासी वेद प्रकाश ने थाना शहर में शिकायत दर्ज कराई कि पिछले कुछ दिनों से उसके व उसके रिश्तेदार के मोबाइल पर एक नामालुम व्यक्ति के फोन आ रहा हैं। आरोपित उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच एएसआइ सुमन को सौंपी गई। एएसआइ सुमन ने साइवर सैल की मदद से फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाया। आरोपित शाहाबाद की मीरापुर कॉलोनी निवासी राजकुमार था। पुलिस ने उसकी लोकेक्शन की जांच की तो वह मोहाली के दप्पर की मिली। पुलिस ने उसे दप्पर से काबू किया।

chat bot
आपका साथी