40 प्रतिशत ने स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को स्थानीय निका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Oct 2017 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 22 Oct 2017 11:17 PM (IST)
40 प्रतिशत ने स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा
40 प्रतिशत ने स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी और सचिव की परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में स्थानीय निकाय के सचिव की परीक्षा के लिए 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा शाम के सत्र में आयोजित कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा में 4500 परीक्षार्थियों के लिए 15 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा देने के लिए लगभग 40 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पहुंचे।

जिला राजस्व अधिकारी चांदी राम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। हालांकि परीक्षा भवनों के आसपास पुलिस की तैयारी पूरी थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्थानीय निकाय के सचिव की परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। सायं के सत्र में 3 बजे से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक कार्यकारी अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद ही परीक्षा भवनों में अंदर जाने दिया गया है। चांदी राम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को सुनियोजित तरीके से चलाने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आठ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे।

chat bot
आपका साथी