नीर ने शुरू किया जल पर स्लोगन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, लाडवा : नीर संगठन की ओर से जल बचाने और जल प्रबंधन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 06:17 PM (IST)
नीर ने शुरू किया जल पर स्लोगन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, लाडवा : नीर संगठन की ओर से जल बचाने और जल प्रबंधन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक मे पढ़ने वाले बच्चों के एक स्लोगन प्रतियोगिता आरंभ की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे को चार से आठ शब्द का एक स्लोगन अपने स्कूल के अधिकृत अध्यापक को 5 मई से पहले जमा कराना होगा। जिसमे जल बचाने के तरीके व पानी की बर्बादी रोककर धरती को किस तरह से रिचार्ज किया जाये विषय पर अपने स्लोगन लिखने होंगे। इस बारे जानकारी देते हुए राकेश लालर ने बताया कि उन्होंने नीर के इस अभियान के लिए लाडवा शहर के लगभग 15 स्कूलों में जाकर अध्यापकों व बच्चों को इसके बारे में जागरुक किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पानी को लेकर हर घर में जागरूकता पैदा करना व प्राकृतिक तरीकों से धरती को पानी से रिचार्ज करना है, ताकि जो पानी वाष्प बन कर उड़ जाता है, उससे इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया की जो बच्चा इस प्रतियोगिता में प्रथम आएगा उस बच्चे को एक टेबलेट, दूसरे स्थान पर आने वाले स्लोगन को एक स्मार्ट फोन तथा तीसरे स्थान वाले स्लोगन को एक एलईडी बल्ब का पैकेट इनाम में दिया जाएगा तथा। उन्होंने बताया कि शिक्षाविद हिम्मत सिन्हा के नेतृत्व में बनी ज्यूरी इसके अलावा भी जिस स्लोगन को सलेक्ट करेगी, उसे भी इनाम दिया जाएगा। जिन विद्यालयों के बच्चे इस प्रतियोगिता तके जीत दर्ज करेंगे, उनको भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महाराणा प्रताप स्कूल की प्राचार्य उषा पंजेटा, बलवान ¨सह पंजेटा, देवराज, सन्नी पंजेटा आदि थे।

chat bot
आपका साथी