निशक्त बच्चों के प्रति ध्यान दें अभिभावक

संवाद सहयोगी, पिहोवा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 10:00 PM (IST)
निशक्त बच्चों के प्रति 
ध्यान दें अभिभावक

संवाद सहयोगी, पिहोवा

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावको को बच्चों के प्रति जागरूक करने के लिए वक्ताओं ने अनेक जानकारी दीं। संसाधन शिक्षिका मंजीत कौर ने अभिभावकों को कहा कि वे बच्चों के रोजमर्रा के कार्यो जैसे नहाना, कपडे़ पहनना, ब्रश करना, नाखून काटना, पौधों में पानी देना आदि के लिए जागरूक रहते हुए उनकी मदद करे। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को यदि प्रत्येक कार्य धीरे धीरे व आसान चरणों में सिखाया जाए तो बच्चों को सीखने में पूरी मदद मिलती है। इससे उनकी प्रतिभा में भी निखार आता है। अतिरिक्त प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी व सहायक परियोजना संयोजक कुमारी कृष्णा ने कहा कि सरकार द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है ताकि उनकी प्रतिभा पूरी तरह से विकसित हो सके।

इस अवसर पर विजेंद्र धीमान, मीत राज, अनुज, सुदेश, अंजू रानी, सुनीता बंसल, सुनीता शर्मा, रमेश कुमार, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार व अंग्रेजो देवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी