अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले मैराथन में दौड़े युवा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले आयोजित मैराथन में शहर के युवा दौड़े। बुधवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय से मैराथन का आयोजन किया गया। एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 01:41 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले मैराथन में दौड़े युवा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले मैराथन में दौड़े युवा

जागरण संवाददाता, करनाल : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले आयोजित मैराथन में शहर के युवा दौड़े। बुधवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय से मैराथन का आयोजन किया गया। एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह मैराथन सेक्टर-12 से शुरू होकर शहर के मुख्य चौक से होती हुई कर्ण स्टेडियम पहुंची। युवा हाथ में बड़े-बड़े बैनर लेकर चले। इन पर योग क्रियाओं से संबंधित स्लोगन लिखे हुए थे। मैराथन में मार्केट कमेटी कुंजपुरा के चेयरमैन ईलम ¨सह, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजबीर लांग्यान, आयुष विभाग के डॉ. नरेश, डॉ. नीतिन, डॉ. अमित पुंज, डॉ. धर्मबीर, डॉ. जो¨गद्र, पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक राव सूर्य देव, डॉ. अमित, ऊषा लाठर, केहर ¨सह चोपड़ा व धर्मपाल आर्य मौजूद रहे।

आज नई अनाज मंडी में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 7 बजे नई अनाज मंडी करनाल में मनाया जाएगा। राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी,शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों के सदस्य व नागरिक साधकों के साथ योग क्रियाएं करेंगे। जिले की सभी 17 व्यायामशालाओं में भी संबंधित ग्राम पंचायतों के सहयोग से कार्यक्रम होंगे। खंडों में कार्यक्रम की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की है। 11 बजे पंचायत भवन में सेमिनार होगा। लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनू एसआर बाजवा इसके ओवरऑल इंचार्ज हैं।

chat bot
आपका साथी