हम स्वाभिमानी सेवक, राजा नहीं जो मुकुट पहनें : मनोहर

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम स्वाभिमानी सेवक हैं कोई राजा महाराजा नहीं जो चांदी के मुकुट पहनें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:32 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:32 AM (IST)
हम स्वाभिमानी सेवक, राजा नहीं जो मुकुट पहनें : मनोहर
हम स्वाभिमानी सेवक, राजा नहीं जो मुकुट पहनें : मनोहर

जागरण संवाददाता, करनाल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम स्वाभिमानी सेवक हैं, कोई राजा महाराजा नहीं, जो चांदी के मुकुट पहनें। अगर चांदी का मुकुट पहनूंगा तो पहले प्रदेश की सत्ता में रहने वालों और हम में क्या अंतर रहेगा। हमारी प्राथमिकता निस्वार्थ भाव से प्रदेश की जनता की सेवा करना है। वह वीरवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में पहुंचे थे। मनोहर लाल ने कहा कि इसी महीने चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में हर व्यक्ति अपने आपको मनोहर लाल समझकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं, क्योंकि प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में जाना होगा, ऐसे में शायद करनाल को कम समय दे पाएंगे। साथियों अब करनाल आपके हवाले है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो प्यार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्हें दिया है आज तक किसी सीएम को नहीं मिला। अब सरकार का लाइसेंस रिन्यू कराने का समय आ गया है, हर व्यक्ति की इसमें हिस्सेदारी होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हमने पारदर्शिता से काम किया। ई-गवर्नेंस, ट्रांसफर पॉलिसी और पारदर्शिता से नौकरियां दी गई। दूसरे राज्यों ने भी हमारी योजनाओं का अनुसरण करते हुए उन्हें लागू किया। इससे यह तो साफ है कि हमने बेहतर काम किया है।

chat bot
आपका साथी