पांच साल में व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया काम : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है ऐसी योजनाएं बनाई जिसका पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:33 AM (IST)
पांच साल में व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया काम : मनोहर लाल
पांच साल में व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया काम : मनोहर लाल

जागरण संवददाता, करनाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, ऐसी योजनाएं बनाई, जिसका पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिले। उन्होंने वीरवार को करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम से 1363 करोड़ रुपये की करनाल, पंचकूला और जींद जिले की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में पंचकूला जिले की चार परियोजनाओं पर करीब 705 करोड़ रुपये, करनाल जिले की 47 परियोजनाओं पर 585 करोड़ रुपये और जींद जिले की चार परियोजनाओं पर 73 करोड़ रुपये खर्च शामिल हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को करनाल के डॉ. मंगलसैन ऑडिटोरियम से पंचकूला और जींद जिले की परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिग से और करनाल की परियोजनाओं का मौके पर अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने 263 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले करनाल शुगरमिल के विस्तारीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने पंचकूला को दी 705 करोड़ रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री ने वीडियो काफ्रेंसिग से पंचकूला को 705 करोड़ की सौगात दी है। जिनमें 650 करोड़ की लागत से राजीव-इंदिरा कॉलोनी और खड़क मंगोली की झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए सेक्टर 20 और 28 पंचकूला में 7500 मकानों का शिलान्यास, 50 करोड़ 37 लाख से सेक्टर 20, 21 एवं 24, 26 को जोड़ने वाली सड़क और घग्गर नदी पर पुल के कार्य का शिलान्यास, 4 करोड़ 42 लाख से सेक्टर 32 में सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास, 25 लाख रुपये की लागत से माता मनसा देवी प्रांगण में कला और सांस्कृति कार्य विभाग, हरियाणा के सहयोग से सुप्रसिद्ध शिल्पकारों की ओर से रचित समकालीन कलावृतियों का अनावरण शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जींद जिले को दी करीब 73 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो काफ्रेंसिग के माध्यम से जींद जिले की करीब 73 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिनमें उचाना शहर में नरवाना-जींद सड़क को उचाना-लितानी सड़क से जोड़ने के लिए उचाना बाईपास का शिलान्यास जिस पर करीब 58 करोड़ रुपये खर्च आएगा। नौ करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से उठान परियोजना डुमरखा खुर्द, सुदकैम कला, काब्रच्छा, अलीपुरा, गेंडाखेड़ा, करसिंधु और कुचराना खुर्द का शिलान्यास, एक करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से उठान परियोजना घासो खुर्द, घासो कलां का शिलान्यास, 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय हाल डूमरखा कलां का शिलान्यास शामिल है।

chat bot
आपका साथी