संक्रमण रोकने के लिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी जरुरी : डीसी

जागरण संवाददाता करनाल डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 08:23 AM (IST)
संक्रमण रोकने के लिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी जरुरी : डीसी
संक्रमण रोकने के लिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी जरुरी : डीसी

जागरण संवाददाता, करनाल : डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक कोविड-19 की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें और बाजार में अनावश्यक रूप से न जाएं। आवागमन बढ़ने के साथ-साथ जिला में कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसलिए आमजन को जिम्मेवारी से कोरोना से बचाव के उपाय करने होंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस बाबत जारी बयान में उन्होंने कहा कि कोरोना फैलाव के मद्देनजर हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। नागरिक घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें तथा एक-दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें। दिन में बार-बार हाथ धोते रहें। मुंह, आंखों पर हाथ न लगाएं। बचाव संबंधी उपायों के प्रति लापरवाही न बरतें। छोटी सी लापरवाही संकट में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति की समान भागीदारी है। इसके लिए स्वयं और आसपास की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। नागरिक समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें अथवा साबुन से अच्छी प्रकार हाथ धाएं।

chat bot
आपका साथी