आमजन के लिए मुसीबत बने दो हजार के नए नोट

संवाद सूत्र, नि¨सग : सरकार की ओर से नोटबंदी कर दो हजार का नया नोट मार्केट में जारी तो

By Edited By: Publish:Sat, 19 Nov 2016 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 19 Nov 2016 01:33 AM (IST)
आमजन के लिए मुसीबत बने दो हजार के नए नोट

संवाद सूत्र, नि¨सग : सरकार की ओर से नोटबंदी कर दो हजार का नया नोट मार्केट में जारी तो कर दिया, लेकिन इससे आमजन को राहत मिलने की बजाय ओर बढ़ गई। एक राईस मिल में मजदूरी करने वाले प्रवासी भोगेंद्र यादव ने कई दिन पूर्व बैंक से राशि एक्सचेंज करवाई थी। जिसमें उसने अपने साथियों को नई करंसी दिखाने के चाव में बैंक से दो हजार का नोट ले लिया। अब वही नया नोट उसके लिए मुसीबत बना हुआ है। बाजार के दुकानदार दो हजार का नया नोट स्वीकार नही कर रहे। यदि कोई दुकानदार दो हजार का नया नोट को लेकर चार पांच सौ का सामान दे भी देता है। तो शेष बची राशि में ग्राहक को हजार व पांच सौ के नोट देता है। जिनको ग्राहक स्वीकार करें तों फिर से आइडी लेकर बदलवाने के लिए लाईन में लगना पड़ता है। यदि अस्वीकार करें तो सामान नही मिलता। बाजार के दुकानदारों ने हजार व पांच सौ के नोट लेने बंद कर रखे हैं। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के आगे हजार व पांच सौ के नोट नही लेने व सामान के खुले रुपये देने बाबत लिख भी रखा है।

chat bot
आपका साथी