व‌र्ल्ड रेलवे वॉलीबॉल गेम्स में दमखम दिखाएंगे करनाल के दो खिलाड़ी

बुल्गारिया में होने वाले व‌र्ल्ड रेलवे वॉलीबॉल खेलों में उतर हरियाणा के तीन खिलाड़ी चयनित हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 09:40 AM (IST)
व‌र्ल्ड रेलवे वॉलीबॉल गेम्स में दमखम दिखाएंगे करनाल के दो खिलाड़ी
व‌र्ल्ड रेलवे वॉलीबॉल गेम्स में दमखम दिखाएंगे करनाल के दो खिलाड़ी

संवाद सूत्र, निसिग : बुल्गारिया में होने वाले व‌र्ल्ड रेलवे वॉलीबॉल खेलों में उतर हरियाणा के तीन खिलाड़ी चयनित हुए है। जो भारतीय रेलवे वालीबॉल टीम में खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी जिला करनाल के है। जिनमें से एक भारतीय सीनियर वालीबॉल कोच नरेश गुनियाना का भतीजा अमन गुनियाना है। जबकि दूसरा खिलाड़ी क्षेत्र के गांव उपलानी का रोहित कुमार है। जिनका व‌र्ल्ड रेलवे गेम्स में चयन होने से परिजन व ग्रामीण बेहद खुश है। जो विदेशी जमीन पर देश की तरफ से खेलेंगे। परिजनों को अपने लाडले खिलाड़ियों से खेलों में शानदार प्रदर्शन से देश नाम रोशन करने की उम्मीदे लगाई है। वहीं उतर हरियाणा का एक ओर खिलाड़ी सौरभ मान भी टीम टीम में खेलेगा। जिन्होंने बुल्गारिया में 30 अगस्त तक होने वाले व‌र्ल्ड वॉलीबॉल खेलों के लिए रवानगी की है। इससे पूर्व वर्ष 2015 में नरेश कोच गुनियाना के नेतृत्व में भारतीय रेलवे वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। परिजनों के लिए सबसे अधिक खुशी की बात है कि अब उसी परिवार का एक ओर बेटा खेलों में जीत हासिल करे देश का नाम रोशन करने निकला है। कोच नरेश कुमार ईरान में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम को शिविर के तहत प्रशिक्षण दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी