दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता में तरावड़ी किसान डेयरी फार्म की दो गायों ने जीते इनाम

किसान डेयरी फार्म से साहीवाल नस्ल की देसी गायों के लिए आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में किसान रामसिंह चौधरी की गाय ने 21 किलो से ज्यादा दूध देकर प्रथम स्थान और किसान नरेश कुमार की गाय ने करीब 16 किलो दूध देकर दूसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:40 AM (IST)
दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता में तरावड़ी किसान डेयरी फार्म की दो गायों ने जीते इनाम
दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता में तरावड़ी किसान डेयरी फार्म की दो गायों ने जीते इनाम

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : कस्बे की किसान डेयरी फार्म से साहीवाल नस्ल की देसी गायों के लिए आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में किसान रामसिंह चौधरी की गाय ने 21 किलो से ज्यादा दूध देकर प्रथम स्थान और किसान नरेश कुमार की गाय ने करीब 16 किलो दूध देकर दूसरा स्थान हासिल किया।

किसान डेयरी फार्म तरावड़ी के संचालक रामसिंह चौधरी एवं नरेश चौधरी ने बताया कि एनडीआरआइ करनाल में राष्ट्रीय डेयरी मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि के किसानों ने हिस्सा लिया। इस राष्ट्रीय डेयरी मेले में किसान चुनिदा नस्लों के पशुओं को लेकर पहुंचे थे। यहां पर आयोजित दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता में किसान डेयरी फार्म तरावड़ी की दो गायें सबसे ज्यादा दूध देकर आगे रही। एनडीआरआइ की ओर से उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। रामसिंह चौधरी एवं नरेश चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी किसान डेयरी फार्म तरावड़ी से साहीवाल नस्ल की गायों ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लाखों रुपये के इनाम जीते। इस अवसर पर युवा प्रगतिशील किसान रणदीप चौधरी, नवदीप, आशीष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी