बच्चों के मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी रविद्र चौधरी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर जूनियर रेड क्रास की गतिविधियों को प्रचारित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:20 AM (IST)
बच्चों के मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
बच्चों के मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, करनाल : एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी रविद्र चौधरी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर जूनियर रेड क्रास की गतिविधियों को प्रचारित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें। जिला स्तरीय जूनियर रेड क्रास काउंसलर प्रशिक्षण शिविर के समापन पर उन्होंने कहा कि रेडक्रास की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी एमसी धीमान ने गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर के रिसोर्स पर्सन राजा सिंह झींजर, पुरुष वर्ग में गंजौगड़ी स्कूल के अध्यापक राकेश कुमार, महिला वर्ग में एसडी स्कूल की मोनिका गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ काउंसलर पुरस्कार और रिसोर्स पर्सन राकेश राणा, डा. नरेंद्र शर्मा, मोहनी कौशिक, डॉ. विक्रम चौहान काउंसलर को सम्मानित किया। मंच का संचालन पर काउंसलर डा. नरेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डा. राममूर्ति शर्मा ने भी प्रतिभागियों को सामाजिक कार्यों की प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रवक्ता श्वेता कुमारी, ऊषा रानी, सुमन देवी, तरुण कुमार, डा. साहब सिंह, हरि सिंह, रामा संदीप चहल, कर्मवीर सिंह, सारण पाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी