कार और दो बाइक भिड़े, तीन लोगों की मौत

संवाद सहयोगी, इंद्री अंधगढ़ गांव के समीप करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर बीती रात अज्ञात का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 01:50 AM (IST)
कार और दो बाइक भिड़े, तीन लोगों की मौत
कार और दो बाइक भिड़े, तीन लोगों की मौत

संवाद सहयोगी, इंद्री

अंधगढ़ गांव के समीप करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर बीती रात अज्ञात कार ने दो बाइकों को चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सीएचसी में दाखिल कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नौरता और जनेसरो गांव के चार लोग यमुनानगर में हलवाई का काम करने गए हुए थे। शुक्रवार को लौटते समय करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर जैसे ही बाइक अंधगढ़ गांव के समीप पहुंची तो इंद्री की तरफ से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि मृतकों की पहचान गांव जनेसरों निवासी प्रवीन, महावीर और नौरता निवासी सतपाल के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी