हादसों के शिकार बने मृतकों के शव स्वजनों को सौंपे, आरोपित वाहन चालकों की तलाश

जागरण संवाददाता करनाल मूनक रोड पर देर रात एक ही जगह हुए दो हादसों के शिकार हु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 06:06 AM (IST)
हादसों के शिकार बने मृतकों के शव स्वजनों को सौंपे, आरोपित वाहन चालकों की तलाश
हादसों के शिकार बने मृतकों के शव स्वजनों को सौंपे, आरोपित वाहन चालकों की तलाश

जागरण संवाददाता, करनाल : मूनक रोड पर देर रात एक ही जगह हुए दो हादसों के शिकार हुए तीनों मृतकों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद स्वजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने आरोपित वाहन चालकों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज कर तलाश भी शुरू कर दी है। हादसे से तीनों परिवारों में मातम पसर गया है।

बता दें कि शुक्रवार देर रात मूनक रोड पर रेलवे पुल से आगे करनाल की ओर आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी थी। ट्रैक्टर को हांसी रोड वासी राजू उर्फ प्रेमपाल चला रहा था जबकि उसके साथ गांव सदरखी जिला बहराइच उत्तरप्रदेश वासी अयोध्या प्रसाद व उसका साला लवकुश भी ट्रैक्टर पर सवार थे। मिट्टी से भरे डंपर की टक्कर लगते ही अयोध्या प्रसाद व राजू एक ओर जा गिरे जबकि लवकुश सड़क पर गिर गया और डंपर का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अभी शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की प्रतीक्षा की जा रही थी जबकि हादसे को देख राहगीर वहां रूक गए। कुछ ही देर बाद एक कार वहां आई और कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें गगसीना वासी जगबीर सिंह व कुटेल वासी जसबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उसी समय सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जगवीर के भाई बलिद्र ने बताया कि वह आइसीआइसी बैंक में गनमैन के तौर पर तैनात था। ड्यूटी से छुट्टी के बाद वह घर लौट रहा था और ट्रैक्टर पलटा देख वह बाइक सहित रुक गया और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बलिद्र सिंह व अयोध्या प्रसाद की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है।

-----------

किसानों ने मृतकों की आत्मिक शांति के लिए रखा मौन

रात को हुए हादसे से जहां तीनों मृतकों के घरों में मातम पसर गया वहीं बसताड़ा टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान भी हादसे की खबर सुनकर सन्न रह गए। शनिवार को किसानों ने मृतकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट मौन रखा।

chat bot
आपका साथी