प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए मछली पालक निभाएं अहम भूमिका : तेजिद्र

तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य तेजिद्र सिंह तेजी ने कहा कि हरियाणा मत्स्य पालन निदेशालय ने प्रदेश के सभी मछली पालकों को निर्देश दिए हैं कि वे मछली को बचाने के लिए तालाबों के ऊपर ऐसी डोरी न लगाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:20 AM (IST)
प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए मछली पालक निभाएं अहम भूमिका : तेजिद्र
प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए मछली पालक निभाएं अहम भूमिका : तेजिद्र

जागरण संवाददाता, करनाल: तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य तेजिद्र सिंह तेजी ने कहा कि हरियाणा मत्स्य पालन निदेशालय ने प्रदेश के सभी मछली पालकों को निर्देश दिए हैं कि वे मछली को बचाने के लिए तालाबों के ऊपर ऐसी डोरी न लगाएं, जिससे आहार के लिए क्षेत्र में आए प्रवासी पक्षियों को नुकसान पहुंचे। ऐसा करने वालों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए तालाबों में पक्के धागे से बनी रस्सी, नायलॉन की रस्सी व तार न लगाएं। इन तारों में पक्षी फंस कर मर जाते हैं। इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी की है। प्रदेश के ऐसे तालाब जिनका प्रयोग मछली पालन के लिए किया जाता है, उन तालाबों की जांच की जाएगी और मछली पालकों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मत्स्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि तालाबों में जाकर इसकी जांच करें। तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भी इसको गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है।

chat bot
आपका साथी