18 स्कूलों के 80 विद्यार्थी होंगे इधर-उधर

राजकीय स्कूलों में कम संख्या वाले साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट होंगे शिफ्ट 54 शिक्षकों का भी तबादला संभव उाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट

By Edited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 11:43 AM (IST)
18 स्कूलों के 80 विद्यार्थी होंगे इधर-उधर
18 स्कूलों के 80 विद्यार्थी होंगे इधर-उधर
जागरण संवाददाता, करनाल : जिले के सरकारी स्कूलों में मेडिकल व नॉन-मेडिकल बच्चों की संख्या कम होने के कारण पास के स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। इस संबंध में विभाग ने बच्चों की संख्या निकालकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जिले के 18 स्कूलों में 80 विद्यार्थियों को इधर-उधर किया जाएगा और इनको पढ़ाने वाले 54 शिक्षकों का तबादला भी संभव है। मनोहर सरकार के प्रयास के बावजूद राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है। शिक्षा विभाग की ओर से अनेकों प्रयोग के बावजूद बच्चों का रुझान सरकारी स्कूलों के प्रति बन नहीं पा रहा है। यही कारण है कि नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में सीटें भर गई लेकिन हरियाणा शिक्षा बोर्ड को बच्चों ने पसंद नहीं किया। कई स्कूलों में एक या दो विद्यार्थी अब हालात यह हैं कि स्कूलों में एक या दो विद्यार्थियों पर शिक्षक तैनात हैं, जबकि कम से कम 20 बच्चे कक्षा में होने अनिवार्य हैं। मिड-डे-मिल हो या छत्रवृत्तियां केवल मात्र वोट की राजनीति तक ही सीमित रह गई हैं। नतीजा शिक्षा विभाग के आदेश से स्पष्ट है कि सरकारी स्कूलों में मेडिकल व नॉन-मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने से बच्चे परहेज कर रहे हैं। विभाग के आदेश पर जिले 18 स्कूलों से 80 विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जाएगा। मेडिकल व नॉन-मेडिकल के बच्चे शिफ्ट होने पर 54 शिक्षकों को भी एडजस्ट किया जाएगा। राजपाल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी जिले में 45 प्राथमिक अध्यापक बने हेड टीचर शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले में 45 प्राथमिक अध्यापकों को पदोन्नति देकर हेड टीचन बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि नियमानुसार सभी जेबीटी अध्यापकों को इच्छानुसार स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरोज कुमारी को जीपीएस नं-4, रेलवे रोड, करनाल, भारती नीलम को जीपीएस 2 घरौंडा़, रा¨जद्र कुमार जीपीएस घोघड़ीपुर, सतीश कुमार जीपीएस मुबारकाबाद, कर्मवीर ¨सह सालवन, सतबीर राहडा, राजकुमार प्योंत, जो¨गद्र ¨सह कुटेल, मूर्ति देवी फुरलक, सुनीता रानी, सेक्टर-6 करनाल, दिलावर ¨सह संगोहा, सुमन लता कैमला, दयानंद जुंडला, रेखा रानी तरावडी, सुनीता वर्मा माडल टाउन करनाल, निर्मल रानी गुढा, कुलदीप ¨सह कैरवाली, बिमला देवी नि¨सग, नीलम रानी इंद्री-1, ईश्वर सिहं गुढा, यशपाल ¨सह कुताना, अनीता कपूर बांसोगेट, मधु वर्मा चौरा, कंचन अरोड़ा रंबा, महावीर सिहं सौंकड़ा, सीमा वोहरा बूडा खेड़ा, नीलम निगदू, सु¨रद्र कौर काछवा, जीवन ज्योति शेखपुरा सोहाना, बलजीत ¨सह ¨पगली, कविता रानी गुरुनानक पुरा, दुष्यन्त कुमार सेक्टर-7, नीरू विज रामपुर कटाबाग, सुरेश कुमार मंगलोरा, मो¨हद्र ¨सह जलमाना, आजाद ¨सह सग्गा, नीरू बाला तखाना, सीमा ¨बदल शिव कॉलोनी करनाल, सुनीता देवी कंबोपुरा, कृष्णा डबरकी कलां, रोहताश गढी भरल, सरिता रानी घरोंडा़-1, बलजिन्द्र सैनी गढ़ी बीरबल, मैनपाल ¨सह असंध-1, प्रदीप कुमार डोडवा को स्कूल अलॉट किए गए हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी