छात्र संघ चुनाव : भारी पड़ी बेटियां : 75 में से 52 सीटों पर कब्जा

जागरण संवाददाता, करनाल हर क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली बेटियां छात्र संघ चुनाव में भी पीछे नहीं है। कॉलेजों में प्रधान और अन्य मुख्य पद का नेता चुनने में भी इनकी अहम भूमिका होने वाली है। शहर के छह कॉलेजों में निर्धारित तिथि तक क्लास रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए कुल 108 सीटों पर 170 नामांकन दाखिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 01:51 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव : भारी पड़ी बेटियां : 75 में से 52 सीटों पर कब्जा
छात्र संघ चुनाव : भारी पड़ी बेटियां : 75 में से 52 सीटों पर कब्जा

जागरण संवाददाता, करनाल

हर क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली बेटियां छात्र संघ चुनाव में भी पीछे नहीं है। कॉलेजों में प्रधान और अन्य मुख्य पद का नेता चुनने में भी इनकी अहम भूमिका होने वाली है। शहर के छह कॉलेजों में निर्धारित तिथि तक क्लास रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए कुल 108 सीटों पर 170 नामांकन दाखिल हुए। इनमें 75 पर एक ही नामांकन आया। इनमें से 52 पर बेटियों का कब्जा हो गया है। अब 17 अक्तूबर को इनमें बची 43 सीटों पर चुनाव होगा। यहां कुल 95 में 44 मेल और 47 फीमेल कैंडीडेट मैदान में हैं। 43 सीटों में से भी 15 बेटियां तय

अब करनाल के कॉलेजों में कुल 43 सीटों पर चुनाव होना है। इनमें 15 सीट गवर्नमेंट वूमेन और केवीए डीएवी कॉलेज की हैं। यानी इन सीटों पर तो बेटियों का सीआर बनना तय है। अब अन्य चार क्वाइड कॉलेजों में 28 सीटों पर होने वाले चुनाव में 18 बेटियां मैदान में हैं। यहां कई सीटों पर सभी कैंडीडेट फीमेल ही हैं। 101 सीटों पर टॉपर बनेंगे सीआर

कुल 219 सीटों में से निर्धारित समय में 101 सीटों पर किसी भी विद्यार्थी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल नहीं कराया। यहां क्लास के टॉपर स्टूडेंट्स को सीआर बनाया जाएगा। जहां कोई भी मेरिट में या टॉपर नहीं होगा। वे सीटें खाली रहेंगी। शहर के कॉलेज प्रबंधन इन सीटों पर सीआर बनाने के लिए रिकॉर्ड टटोलने में जुटे हैं। दिनभर रहा कॉलेजों में प्रचार का दौर

सोमवार को शहर के सभी कॉलेजों में चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर रहा। छात्र नेताओं ने मौखिक तौर पर अलग-अलग कक्षाओं में जाकर अपने संगठन के समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं कॉलेजों के मैदान, कॉमन रूम और कैंटीन सहित अन्य जगहों पर भी नेता व सीआर पद के उम्मीदवार प्रचार करते दिखाई दिए। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए सोमवार और मंगलवार का दिन निर्धारित हैं।

50 प्रतिशत सीटों पर बेटियां बनी सीआर

गुरुनानक खालसा कॉलेज की ¨प्रसिपल डा. सीमा शर्मा ने कहा कि उनके कॉलेजों में 8 सीटों पर ही विद्यार्थियों ने चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरा। इनमें चार बेटियां हैं। कुल 26 सीआर बनने हैं। ऐसे में शेष 18 सीटों पर मेरिट के हिसाब से सीआर बनाया जाएगा। ज्यादातर कक्षाओं में बेटियों ने ही टॉप किया है। बेटियां हर जगह आगे हैं।

chat bot
आपका साथी