25 एकड़ की पराली जलाई, दो बार शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं

पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कितनी तत्पर है इसका अंदाजा पिछले माह गांव बल्ला में करीब 25 एकड़ से एकत्रित किए गए पशु चारा (पराली) को जला देने के मामले से लगाया जा सकता है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 09:10 AM (IST)
25 एकड़ की पराली जलाई, दो बार शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं
25 एकड़ की पराली जलाई, दो बार शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं

जागरण संवाददाता, करनाल : पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कितनी तत्पर है, इसका अंदाजा पिछले माह गांव बल्ला में करीब 25 एकड़ से एकत्रित किए गए पशु चारा (पराली) को जला देने के मामले से लगाया जा सकता है। अपनी आंखों के सामने ही हजारों रुपये की पराली जल गई और उसी दिन से आज तक पीड़ति आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भटकने को मजबूर हो रहा है।

मामले को गंभीरता से लेना तो दूर पीड़ित द्वारा दो बार शिकायत दिए जाने के बावजूद भी आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते तीसरी बार फिर शिकायत दी गई तो पुलिस ने तीन आरोपितों पर मामला दर्ज किया।

गांव वासी कर्मवीर ने बताया कि उसने 25 एकड़ खेत की पराली खरीदकर मजदूरों से गांव के मंदिर के समीप ही पंचायती जमीन पर एकत्रित कराई थी। 29 अक्तूबर देर रात उसे सूचना मिली कि पराली में आग लगी हुई है तो उसके साथ-साथ परिजन भी मौके पर पहुंचे और कड़े प्रयास कर आग पर काबू पाया, लेकिन इसमें करीब आधी पराली जल गई। अगले दिन फिर बची हुई पराली को आग लगा दी गई। इसमें अधिकतर पराली जलकर राख हो गई तो मौके पर पहुंचने पर उसने वहां तीन आरोपितों को देखा। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उसने अगले ही दिन पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने फिर छह नवंबर को शिकायत दी, जिसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने असंध थाने में 22 नवंबर को फिर शिकायत दी, जिसमें पहले दो बार शिकायत दिए जाने के बारे में भी अवगत कराया गया। अब पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में संबंधित पुलिस चौकी के इंचार्ज से प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया तो वहीं असंध थाना के एसआइ मनफूल सिंह का कहना है कि थाने में शिकायत मिलते ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी