प्रदेश में बिना पैसा दिए मिल रही नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी व करनी एक है। सीएम मनोहर ने हरियाणा में सुरक्षा स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 06:37 AM (IST)
प्रदेश में बिना पैसा दिए मिल रही नौकरी
प्रदेश में बिना पैसा दिए मिल रही नौकरी

जागरण संवाददाता, करनाल : भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पर्ची व खर्ची का सिस्टम खत्म किया है। जिस कारण नौकरी प्राप्त करने में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

गांव उपलानी में ईशम सिंह के यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी व करनी एक है। सीएम मनोहर ने हरियाणा में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे किसानों के लिए हर साल छह हजार रुपये पेंशन देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। राणा ने कहा कि दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हर गांव तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना तैयार की है, जिसे 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर ईशम सिंह, ईश्वर सिंह, संजू, कृष्ण, रमेश, प्रवीन, रिन्कू, राकेश, आकाश, महिद्र, सुशील कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी