पोलिथिन मे मिठाई देने पर दुकानदार का काटा चालान

बीकानेर स्वीट्स पर नपा की टीम ने पोलिथिन में मिठाई देने पर चालान किया है और थैलियों को जब्त कर लिया। नगरपालिका की ओर से पोलिथिन पर रोक न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 08:33 AM (IST)
पोलिथिन मे मिठाई देने पर दुकानदार का काटा चालान
पोलिथिन मे मिठाई देने पर दुकानदार का काटा चालान

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : बीकानेर स्वीट्स पर नपा की टीम ने पोलिथिन में मिठाई देने पर चालान किया है और थैलियों को जब्त कर लिया। सफाई दरोगा गीता रानी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पोलिथिन की बिक्री एवं इस्तेमाल पर रोक लगाने के बावजूद दुकानदार आदेशों की उल्लंघना कर रहे हैं। नगरपालिका की ओर से पोलिथिन पर रोक न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को रियांस जूस कॉनर, सुरेश करियाना स्टोर, पंवार स्वीट्स हाउस, छोटा फ्रूट शॉप, बीकानेर शॉप को जुर्माना लगाया है। टीम में सफाई दरोगा गीता रानी, कर्मचारी अशोक कुमार, नितेश, अभिषेक, अशोक, प्रदीप, विनोद व जोगिद्र शामिल रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी