भीषण उमस व गर्मी ने किया बेहाल, आज होगी बरसात

भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मानसून की एक बार फिर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रियता बढ़ेगी जिससे कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बरसात हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 09:55 AM (IST)
भीषण उमस व गर्मी ने किया बेहाल, आज होगी बरसात
भीषण उमस व गर्मी ने किया बेहाल, आज होगी बरसात

जागरण संवाददाता, करनाल : भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मानसून की एक बार फिर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रियता बढ़ेगी, जिससे कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बरसात हो सकती है। बरसात का यह सिलसिला 16 अगस्त तक जारी रह सकता है।

गौरतलब है कि अगस्त माह आधा बीत जाने के बाद भी बरसात नहीं हुई, जिस कारण से गर्मी इतनी बढ़ गई कि किसान व आम आदमी परेशान हो गया है। पानी की कमी के कारण धान की फसल में दरारें आनी शुरू हो गई हैं। लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 26.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह के समय नमी की मात्रा 87 फीसद दर्ज की गई जो शाम को 77 फीसद दर्ज की गई।

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आज उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।

अभी तक बरसात की स्थिति

मानसून सीजन में हरियाणा में अभी तक 176.6 एमएम बरसात हुई है। जबकि 270.4 एमएम होनी चाहिए थी। यानि सामान्य से 35 फीसद कम दर्ज की गई है। वहीं करनाल में बरसात सामान्य रही है। अभी तक 326.6 एमएम बरसात दर्ज की गई है। इस बार अगस्त माह में अब तक सूखा रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर गौर किया जाए तो अच्छी बरसात हुई है।

वर्ष 2009 में 47.2 एमएम, 2010 में 230.9 एमएम, 2011 में 152.1 एमएम, 2012 में 302.4 एमएम, 2013 में 275.3 एमएम, 2014 में 54.8 एमएम, 2015 में 77.4 एमएम, 2016 में 284.1 एमएम, 2017 में 165.8 एमएम, 2018 में 125.2 एमएम बरसात दर्ज की गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी