हर दिव्यांग में छिपी अदभुत प्रतिभा: चंद्रकांत

जागरण संवाददाता, करनाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश ललित बत्तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 03:00 AM (IST)
हर दिव्यांग में छिपी अदभुत प्रतिभा: चंद्रकांत
हर दिव्यांग में छिपी अदभुत प्रतिभा: चंद्रकांत

जागरण संवाददाता, करनाल

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश ललित बत्तरा ने माता प्रकाश कौर वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सीजेएम सूर्य चंद्रकांत भी उनके साथ रहे। न्यायधीश ललित बत्तरा ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चे में कोई ना कोई अदभुत प्रतिभा छिपी होती है। जिसे सिर्फ तराशने की जरूरत है। इसकी जिम्मेदारी दिव्यांग बच्चों से संबंधित शिक्षण संस्थानों व उनके अभिभावकों की है। इस दिशा में समाज सेवी संस्थाएं को भी बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। कई दिव्यांग बच्चों ने सेवा और प्रतिस्पर्धा के हर क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन करते हुए समाज के आगे बेहतर मिसाल पेश की हैं। समाज को ऐसे बच्चों से भी सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र में वाणी एवं श्रवण दिव्यांग बच्चों को नर्सरी से कक्षा आठ तक बोलचाल के वैज्ञानिक तरीको से शिक्षा दी जाती है। केंद्र में बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा, इनोवेशन लैब, लाइब्रेरी भी उपलब्ध है। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उन्हें फल व मिठाईयां दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक डीके जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी