कोविड केयर सेंटर गुरुकुल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम

कोविड केयर सेंटर के लिए चयनित गुरुकुल की बिल्डिग का एसडीएम नरेंद्रपाल मलिक ने निरीक्षण किया। मलिक ने बताया कि कोविड सेंटर में जितने दिन भी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति यहां ठहरेंगे उनकी देखरेख के लिए रोटेशन अनुसार 24 घंटे डाक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। एक रजिस्टर में हर आने-जाने वाले का पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 06:12 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर गुरुकुल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
कोविड केयर सेंटर गुरुकुल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम

संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी : कोविड केयर सेंटर के लिए चयनित गुरुकुल की बिल्डिग का एसडीएम नरेंद्रपाल मलिक ने निरीक्षण किया। मलिक ने बताया कि कोविड सेंटर में जितने दिन भी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति यहां ठहरेंगे, उनकी देखरेख के लिए रोटेशन अनुसार 24 घंटे डाक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। एक रजिस्टर में हर आने-जाने वाले का पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आते ही करनाल मेडिकल कॉलेज से केयर सेंटर में भेजे जाने वाले व्यक्तियों का संदेश तुरंत मिलेगा। एक एंबुलेंस भी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगी। सैंपल लिए गुरुकुल परिसर में क्योस्क लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि खाने-पीने की व्यवस्था खाद्य एव आपूर्ति विभाग की रहेगी। खाना हाईजिनिकल कंडीशन में तैयार करके प्लेटों को अच्छी तरह से ढककर पैक्ड सर्व किया जाएगा। तीन समय का खाना और चाय व पीने का पानी की पूरी व्यवस्था होगी। बायो मेडिकल वेस्ट को भी सुबह-शाम तरीके से निस्तारित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी