1300 करोड़ से बदलेगी करनाल की तस्वीर : मंदीप ¨सह बराड़

जागरण संवाददाता, करनाल : करनाल शहर का नाम स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने पर प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 05:45 PM (IST)
1300 करोड़ से बदलेगी करनाल की तस्वीर : मंदीप ¨सह बराड़
1300 करोड़ से बदलेगी करनाल की तस्वीर : मंदीप ¨सह बराड़

जागरण संवाददाता, करनाल : करनाल शहर का नाम स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने पर प्रशासन द्वारा शहर के चहुमुखी विकास के लिए करीब 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की गई हैं। इन परियोजनाओं को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पूरा करेंगी व शेष कार्यों को नगर निगम द्वारा पूरा किया जाएगा। उपायुक्त मंदीप ¨सह बराड़ ने बताया कि योजना के तहत करनाल को हर वर्ष करीब 200 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए दी जाएगी और इतनी ही राशि राज्य सरकार प्रदान करेगी। शहर के विकास में इस राशि के खर्च होने पर शहर की सूरत ही बदल जाएगी और यहां के लोगों को महानगरों जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट शहर का मतलब ऐसे शहरों से है। जहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अलावा साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, परिवहन के बेहतर संसाधन, तकनीकी कनेक्टीविटी, ई-ग्रिवेंस, नागरिकों की सुरक्षा व स्वस्थ ट्रैफिक व्यवस्था प्राप्त हो। इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस दिशा में सभी को मिलकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि करनाल में स्मार्ट मोबीलिटी, जिसमें पैदल यात्री पथ, स्मार्ट रोड, विवेकपूर्ण यातायात प्रबंधन प्रणाली, ट्रैफिक सिग्नल, पार्किंग, स्मार्ट साइनेज, सिटी गाईड मैप व पब्लिक बाइक शेय¨रग सिस्टम शामिल है। इसी प्रकार बुनियादी ढांचे में बरसाती पानी की उचित निकासी, बेहतरीन सीवरेज व्यवस्था, ट्रीटमेंट प्लांट से अशुद्ध पानी की रि-साइक¨लग, स्मार्ट शौचालय, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से कूड़े-कचरे का प्रबंधन, पार्कों में ओपन एयर जिम और फ्री वाईफाई व सड़कों और गलियों में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले का ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौचमुक्त हो चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र को भी जल्द से जल्द खुले में शौचमुक्त करने का कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी