संतों ने प्रवचनों से किया निहाल

संसू, नि¨सग : गोंदर गांव स्थित रणजीतनगर में श्री गुरु रविदास आश्रम में समाज के लोगों ने महान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 08:03 PM (IST)
संतों ने प्रवचनों से किया निहाल
संतों ने प्रवचनों से किया निहाल

संसू, नि¨सग : गोंदर गांव स्थित रणजीतनगर में श्री गुरु रविदास आश्रम में समाज के लोगों ने महान संत सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें प्रदेशभर के संत पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के साथ ही दूर दराज से पहुंची संगत को प्रवचनों से निहाल किया। पानीपत आश्रम से पहुंचे संत मानदास, हाबड़ी से महात्मा खुशीदास, फरल से निरंजनदास, चोरकारसा से धर्मदास, चंदलाना से टेक दास व बहगल से छोटीदास ने गुरु की महिमा का बखान किया।

उन्होंने कहा कि हमें गुरु रविदास के दिखाए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। मानव धर्म को अपनाते हुए जनसेवा करनी चाहिए। नित्य प्रभु के नाम का सुमिरन करना चाहिए। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से ही संत व श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संतों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजू डंकल, जसबीर भुक्कल व कृष्ण ला¨गयान की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक कुरलन, सुरेंद्र, राजू इंद्री ने शिरकत की। सोमवार सुबह चार बजे एक सप्ताह पूर्व पंचतत्व में विलीन हुए स्वामी समनदास के शिष्य महाबीरदास की समाधि पर हवन होगा। इसके बाद दिनभर भंडारा चलेगा। इस अवसर पर नवरात्रा राम गोरगढ़, कडामीराम सुल्तानपुर, चंद्रपाल, सुभाष बाल्मीकि, सुरेश शास्त्री, राकेश ,महिपाल लांगियान, सुनील व बल¨वद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी