जहरीली हवा में योग भी हो सकता घातक : कृष्ण कुमार

संवाद सहयोगी, इंद्री : शहीद उधम ¨सह राजकीय कॉलेज में ¨हदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 07:38 PM (IST)
जहरीली हवा में योग भी हो सकता घातक : कृष्ण कुमार
जहरीली हवा में योग भी हो सकता घातक : कृष्ण कुमार

संवाद सहयोगी, इंद्री : शहीद उधम ¨सह राजकीय कॉलेज में ¨हदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारी हवा जहरीली होती जा रही है। ऐसे में योग करना भी घातक हो सकता है। क्योंकि योग करते हुए लंबे सांस खींची जाती है। दूषित हवा योग साधकों को बीमार कर सकती है। शुद्ध हवा और पानी के बिना सब कुछ बेकार है। वे उपमंडल के गांव कैहरबा में हरियाली युवा संगठन द्वारा ईद के मौके पर आयोजित पौधारोपण एवं सछ्वावना उत्सव के दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। हरियाली युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी र¨वद्र सचदेवा और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता डॉ. अनिल बुटानखेड़ी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रधान सूरजभान और सामाजिक कार्यकर्ता निसार खान ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच भीम ¨सह व हरियाली युवा संगठन के पदाधिकारी केहर ¨सह ने की। समारोह के बाद सभी ने गांव में जामुन का पौधे रोपे गए। ग्रामीणों ने उन्हें बड़ा करने का संकल्प किया। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद कही। डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि 4 नवंबर, 2016 को दिल्ली में हवा इतनी दूषित हो गई कि स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी। करीब 30 साल पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि पानी बोतल बंद मिलने लगेगा। हवा दूषित हो रही है। निकट भविष्य में शायद हमें हवा भी बोतल में मिलने लगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति आज यदि हम सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढि़यो हमें माफ नहीं करेंगी। कार्यक्रम में बीईओ र¨वद्र सचदेवा ने कहा कि पेड़ों को लगाने के साथ-साथ हमें पेड़ों की देखरेख करके उसे बड़ा करना होगा। क्योंकि बिना निगरानी के लगाए गए पौधे नष्ट हो जाते हैं। इस मौके पर मास्टर रामजीलाल, म¨हद्र कुमार, अरुण कुमार, प्रवीन जावेद, समय ¨सह ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल कृष्ण भाटिया, रामेश्वर दास, कर्ण ¨सह छपरियां, मोहम्मद इकराम, मेहरबान, सुनील शर्मा, फौजी महेश शर्मा, नरेश नारायण, समय ¨सह, फिरोज खान, प्रवीन जावेद, ओम प्रकाश, म¨हद्र कुमार, धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रह

chat bot
आपका साथी