असंध क्षेत्र में भी आग का तांडव, लाखों का नुकसान

कैथल जिले के हाबड़ी गांव में लगी आग अचानक बेकाबू हो जाने के बाद हजारों एकड़ गेहूं की फसल और अवशेष जलकर राख हो गई। कुछ ही देर में भयानक रूप धारण कर तबाही मचा दी। आग हाबड़ी से शुरू होकर असंध और जुंडला जलमाना क्षेत्र की तरफ बढ़ती गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 08:51 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 08:51 AM (IST)
असंध क्षेत्र में भी आग का तांडव, लाखों का नुकसान
असंध क्षेत्र में भी आग का तांडव, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी, असंध : कैथल जिले के हाबड़ी गांव में लगी आग अचानक बेकाबू हो जाने के बाद हजारों एकड़ गेहूं की फसल और अवशेष जलकर राख हो गई। कुछ ही देर में भयानक रूप धारण कर तबाही मचा दी। आग हाबड़ी से शुरू होकर असंध और जुंडला, जलमाना क्षेत्र की तरफ बढ़ती गई। आग के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही लोग घरों से बाहर निकलते रहे और अपने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे। लेकिन तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

आग जयसिंहपुर और असंध शहर के चारों तरफ आग हाबड़ी से लगी आग तेज हवा के कारण इच्छनपुर, सिरसल के खेतों से होती हुई ढाचर से मंचूरी की तरफ पहुंची। मंचूरी के पास आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। ग्रामीण और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मंचूरी के पास आग पर काबू पाया। गनीमत रही की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी तरफ आग बिलौना से होती हुई डेरागामा, खांडा खेड़ी से जयसिंह पुर और असंध की तरफ पहुंची।

सैंकड़ों एकड़ खड़ी गेहूं भी जली

किसानों ने बताया कि आग लगभग 11 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया। आग का तांडव इतना भयंकर था की सैकड़ों एकड़ खड़ी गेहूं की फसल और हजारों एकड़ गेहूं के अवशेष जलकर राख हो गए। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आग से कई ट्रालियां, कूप, और धड़ जल गई है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। इसी के साथ फायरमैन के आग में हाथ झुलसने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी