मैनेजर को विश्वास में ले खाते से उड़ा लिए 47 हजार

शातिर ठगों द्वारा दोस्ती के भरोसे में लेते हुए एक इंस्योरेंस कंपनी के मैनेजर के बैंक खाते से साढ़े 47 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 08:03 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 08:03 AM (IST)
मैनेजर को विश्वास में ले खाते से उड़ा लिए 47 हजार
मैनेजर को विश्वास में ले खाते से उड़ा लिए 47 हजार

जागरण संवाददाता, करनाल: शातिर ठगों ने दोस्ती के भरोसे में लेते हुए एक इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर के बैंक खाते से साढ़े 47 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उन्हें कार्रवाई के लिए तीन माह तक पुलिस के चक्कर काटने पड़े। एसपी के आदेश पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सेक्टर 13 वासी सुनील वर्मा ने बताया कि वह यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में बतौर मैनेजर दिल्ली में तैनात हैं। कंपनी में ही कार्यरत राजस्थान निवासी मीना नामक कर्मी उनके दोस्त हैं, जिन्होंने 16 दिसंबर को ही दिल्ली आने की बात की थी। अगले ही दिन 17 दिसंबर को शाम करीब पांच बजे उनके पास किसी ने खुद को मीना बताते हुए फोन किया और बताया कि वह दिल्ली आ गया है। उसने अपने एक सैनिक दोस्त से 20 हजार रुपये लेने है। वे बैंक खाते से ही ट्रांर्सफर कर सकते हैं। इसीलिए उन्हें बैंक खाता नंबर और मोबाइल पर दिए जाने वाले ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। राशि उनके खाते में आ जाएगी। दोस्त जैसी आवाज सुनकर भरोसा करते हुए उन्होंने एक बैंक खाते की कुछ जानकारी और ओटीपी बताई तो उसमें से दो बार 10-10 हजार रुपये निकाले गए तो बाद में 1500 रुपये भी निकाले जाने का संदेश आया। पूछने पर बताया कि सब वापस हो जाएंगे तो उसने दूसरे खाते की भी जानकारी मांगी। यह मिलते ही आरोपित ने इसमें से भी 25999 रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। इसके बावजूद भी आरोपित उनसे ओर भी जानकारी मांगने लगे, लेकिन उन्हें कुछ आशंका हुई तो मीना के नंबर पर संपर्क किया। उसने बताया कि किसी ने उनके नाम से धोखाधड़ी की है। कभी थाने, तो कभी चौकी में भटके

सुनील वर्मा ने बताया कि ठगी का एहसास होते ही उन्होंने सेक्टर 13 पुलिस चौकी में शिकायत दी, जिसके कई दिन बाद उन्हें मामला सिटी थाने का बताया गया और शिकायत वहां भेज दी गई। इसके कई दिन बाद सिटी थाने से बताया गया कि मामला सेक्टर 13 चौकी का ही है। शिकायत फिर चौकी में आई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने डीसी व एसपी को भी शिकायत दी। वह आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर भटकने को मजबूर रहे। अब पुलिस ने एसपी को दी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। जांच के बाद दर्ज किया मामला : चौकी इंचार्ज

सेक्टर 13 चौकी इंचार्ज जितेंद्र का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही थी। अब जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपित भी काबू कर लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी