1500 मीटर रेस में रोहित और मेघा प्रथम

शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी की 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 08:51 AM (IST)
1500 मीटर रेस में रोहित और मेघा प्रथम
1500 मीटर रेस में रोहित और मेघा प्रथम

संवाद सहयोगी, इंद्री : शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी की 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता ने किया। खेलकूद में 250 से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन टीचिग और नॉन टीचिग स्टाफ की प्रतियोगिताएं भी कराई गई। बेस्ट एथलीट अवार्ड लड़कों में देवी चंद बीए प्रथम वर्ष और लड़कियों में मेघा बीए द्वितीय वर्ष को प्राप्त हुआ। इस दौरान प्रो. सविता, प्रो. वंदना, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. सुनील ने संयुक्त रुप से मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ढिल्लों, स्नेह, रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार, गुलाब सिंह, सुरेश कुमार, नवीन कुमार, शैलेंद्र, रमेश अरोड़ा, राजकुमार, प्रदीप कुमार, ममता, बबीता, नीतू वर्मा, अनामिका, रीटा अरोड़ा, बलजिदर सैनी, अनिला कुमारी ढिल्लों, रजनी, सविता, वंदना, शालिनी, मंजू मलिक, नीलम, निशा खन्ना, विभा गोयल, मंजू सैनी, नितिका अरोड़ा, अंग्रेज, बोहती और सुमन मौजूद थे। खेलकूद के दूसरे दिन के परिणाम

खेलकूद प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिग सेक्रेट्री प्रोफेसर सुमित गोयल के अनुसार 1500 मीटर रेस (लड़के) प्रतियोगिता में प्रथम रोहित, द्वितीय साहिल और इंद्रजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार लड़कियों की 1500 मीटर रेस में प्रथम मेघा, द्वितीय स्थान पर रीटा, रजवंती तृतीय रही। लड़कों की थ्री लेग रेस में रोहित और इंद्रजीत प्रथम, देवी चंद, अजय द्वितीय स्थान, अजय कुमार और सुशील ने तृतीय स्थान पाया। लड़कियों की थ्री लेग रेस में मेघा और नैंसी (प्रथम स्थान), अनु और शीतल (द्वितीय स्थान), मोनिका और रूमा (तृतीय स्थान), लड़कों की 200 मीटर रेस में देवी चंद प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की 200 मीटर रेस में मेघा प्रथम, रजवंती द्वितीय और रीटा तृतीय स्थान पर रहीं। चैटी रेस में प्रियंका प्रथम), कोमल द्वितीय, नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो (लड़कियां) में नेहा प्रथम), रजनी द्वितीय, रोशनी तृतीय स्थान पाया। जैवलिन थ्रो में सुशील प्रथम, अमित द्वितीय, सूर्या ने तृतीय स्थान पाया। 100 मीटर रेस (टीचिग मेल स्टाफ) में डा. रणवीर सिंह प्रथम, प्रोफेसर शैलेंद्र द्वितीय, प्रोफेसर नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस (टीचिग फीमेल स्टाफ) में प्रो. सुमन (प्रथम), सुदेश (द्वितीय), प्रोफेसर बोहती देवी तृतीय स्थान पर रहीं। चैटी रेस (फीमेल स्टाफ) में सुदेश प्रथम, प्रो. सुमन द्वितीय और प्रो. अनिला ढिल्लों ने तृतीय स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी