तहसीलों में शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, छह को मिले थे टोकन तीन की हो पाई रजिस्ट्री

जागरण संवाददाता करनाल जिले की तहसीलों में लंबे समय से अटका रजिस्ट्री कार्य शुरू हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 05:07 PM (IST)
तहसीलों में शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, छह को मिले थे टोकन तीन की हो पाई रजिस्ट्री
तहसीलों में शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, छह को मिले थे टोकन तीन की हो पाई रजिस्ट्री

मुकेश सरमाल, भदरोआ

भले ही देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी कांगड़ा जिले के कई गांव बेहतर सड़क सुविधा से वंचित हैं। अनदेखी से कई कच्चे मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। कुछ ऐसी ही हालत है विकास खंड इंदौरा के तहत पंचायत गगवाल के गांव थपकौर से भगनाला, पुराने घर, जंगल थपकौर और वरने वाली माता के लिए जाने वाले मार्ग की। करीब तीन किलोमीटर लंबे मार्ग की सुध न लेने से लोगों में प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे वोट भी नहीं देंगे।

क्षेत्र के करीब 150 परिवार उचित सड़क सुविधा से वंचित हैं। स्थानीय निवासियों राजकुमार, जगन कुमार, बेल्ली राम, अशोक कुमार, रमेश, कर्मचंद, दीपू, अशोक, संजू, संदीप, अश्वनी, अंजलि, अर्जुन व आशा ने कहा कि इस बाबत गुहार जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व एसडीएम इंदौरा से भी लगाई है लेकिन आजतक नतीजा शून्य ही रहा है।

.........................

सड़क के बदहाल होने से गांववासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग की मरम्मत के लिए प्रशासन जल्द कदम उठाए।

पवन कुमार

........................

हमारा भी मन करता है कि दुकानों की ओर घूम आएं लेकिन मार्ग के बदहाल होने के कारण ऐसा संभव नहीं है। विभाग समस्या के समाधान के लिए आगे आए।

कमल कुमार।

.....................

गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार गुहार लगाई लेकिन नतीजा आजतक शून्य ही रहा है।

रुको देवी।

........................

सड़क के बदहाल होने से लोग वाहनों को घरों तक भी नहीं ले जा पाते हैं। लोक निर्माण विभाग से मांग है कि मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए।

संदीप जरियाल

....................

वर्षो से यह मार्ग इसी हालत में है। गांव में किसी के बीमार होने से लोगों को कंधों पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। नेताओं व प्रशासन को समस्या का समाधान करना चाहिए।

इंदिरा देवी।

....................

भले ही देश आधुनिक हो गया है, लेकिन हमारे गांव में इस मार्ग को देखकर ऐसा लगता है कि हम बहुत पीछे हैं। भवन निर्माण सामग्री भी सिर पर ही उठाकर ले जानी पड़ती है।

दुर्गा देवी।

..................

मार्ग पक्का क्यों नहीं हो पा रहा है, इस बाबत जानकारी हासिल की जाएगी। लोगों की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

-अरुण वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंदौरा

chat bot
आपका साथी