रा¨जद्र पपनेजा ने योग में चमकाया नाम

जागरण संवाददाता, करनाल : फव्वारा पार्क योग कक्षा के योग शिक्षक रा¨जद्र पपनेजा ने योग के क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:06 AM (IST)
रा¨जद्र पपनेजा ने योग में चमकाया नाम
रा¨जद्र पपनेजा ने योग में चमकाया नाम

जागरण संवाददाता, करनाल : फव्वारा पार्क योग कक्षा के योग शिक्षक रा¨जद्र पपनेजा ने योग के क्षेत्र में करनाल का नाम रोशन किया है। होटल प्रेम प्लाजा में योग स्पो‌र्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग स्पो‌र्ट्स कप में रा¨जद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अपनी योग कला का सराहनीय प्रदर्शन किया। शहर के प्रसिद्ध योग शिक्षक दिनेश गुलाटी ने कहा कि 52 वर्ष की आयु में रा¨जद्र पपनेजा ने योग से खुद चुस्त-दुरुस्त रखा है। वह करनाल के योग साधकों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। रा¨जद्र ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस अवसर पर दिनेश गुलाटी सहित नवीन संदूजा जितेंद्र गुप्ता, स्वदेश मदान और शिवानी कांबोज मौजूद रहे। योगा स्पो‌र्ट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से रा¨जद्र पपनेजा को सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न भेंट किए।

chat bot
आपका साथी