रेलवे अंडरपास के खांचे तैयार, अब रेलवे की ब्रेक का इंतजार

रेलवे अंडरपास की समस्या से अब जल्दी ही लोगों को निजात मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 08:05 AM (IST)
रेलवे अंडरपास के खांचे तैयार, अब रेलवे की ब्रेक का इंतजार
रेलवे अंडरपास के खांचे तैयार, अब रेलवे की ब्रेक का इंतजार

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : रेलवे अंडरपास की समस्या से अब जल्दी ही लोगों को निजात मिलेगी। रेलवे अंडरपास बनाने के लिए खांचे तैयार कर लिए गए हैं, लेकिन अब रेलवे विभाग की ओर से रेलगाड़ियों की ब्रेक का इंतजार हैं, जब तक रेलगाड़ियों की करीब तीन से चार घंटे की ब्रेक की परमिशन नहीं मिल जाती, तब तक इस अंडरपास का काम अधर में लटका रहेगा। हालांकि रेल विभाग की ओर से ली जाने वाली परमिशन को लेकर भी प्रयास लगातार तेज हैं, लेकिन अभी लोगों को कुछ दिन ओर इंतजार करना होगा। रेलवे फाटक के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास में यह खांचे तब तक नहीं डाले जा सकेंगे, जब तक रेलगाड़ियों के पहियों की ब्रेक नही लग जाती। संबधित अधिकारियों का कहना है कि तरावड़ी में रेलवे अंडरपास को बनाने का काम जोरों से चल रहा था। खांचे तैयार पड़े हैं, लेकिन अब सिर्फ उन्हें रेलवे ट्रैक के नीचे डाला जाना है। फिलहाल इसके लिए रेलवे विभाग की ओर से रेल ट्रैक पर दौड़ रही रेलगाड़ियों की ब्रेक लगाने के लिए परिमशन की जरूरत हैं।पीडब्ल्यूडी एक्सइएन दलेल सिंह दहिया ने बताया कि विभाग की ओर से कार्य पूरा है। विभाग की ओर से पैसे जमा करवा दिए थे, लेकिन अब आगे की कार्रवाई रेलवे विभाग की बनती है।

chat bot
आपका साथी