धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की लूट करने के आरोपित गिरफ्तार

मारपीट कर जीरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली छीन कर भाग रहे एक बदमाश को दबोचा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:08 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:08 AM (IST)
धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की लूट करने के आरोपित गिरफ्तार
धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की लूट करने के आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कुंजपुरा : मारपीट कर जीरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली छीन कर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने तरावड़ी रोड पर ढाबे के निकट से दबोच लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य दो बदमाश बच निकलने में कामयाब हो गए। छीना गया ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिया।

सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। फरार अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। वारदात रात करीब नौ बजे हुई।

उत्तर प्रदेश के गांव मेनपुरा गंगोह निवासी किसान विनोद की जीरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को गांव का ही एक चालक कुंजपुरा अनाज मंडी में लेकर आ रहा था। रास्ते में मुगल माजरा रोड के निकट तीन बदमाशों ने ट्रैक्टर के आगे मोटरसाइकिल अड़ा कर रोक लिया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश ट्रैक्टर के आगे खड़ा रहा जबकि अन्य दो बदमाशों ने मारपीट कर चालक को नीचे सड़क पर पटक दिया और जीरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली छीन कर फरार हो गए। वारदात के बाद चालक ने ट्रैक्टर मालिक को सूचना दी। सूचना उपरांत पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए तरावड़ी रोड पर एक ढाबे के निकट ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। इसी दौरान एक बदमाश पकड़ा गया जबकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान राकेश वासी चुंडीपुर के रूप में हुई । वारदात का मास्टरमाइंड संदीप वासी डबरकीकलां को बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी