खेत में नौकर को बंधक बनाकर बदमाश चुरा ले गए एक एकड़ का धान

गांव राहड़ा में देर रात्रि को बदमाशों ने किसान के नौकर को बंधक बनाकर 1 एकड़ की धान चोरी कर ले गए। डीएसपी दलबीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:36 AM (IST)
खेत में नौकर को बंधक बनाकर बदमाश चुरा ले गए एक एकड़ का धान
खेत में नौकर को बंधक बनाकर बदमाश चुरा ले गए एक एकड़ का धान

संवाद सहयोगी, असंध (करनाल) : गांव राहड़ा में देर रात्रि को बदमाशों ने किसान के नौकर को बंधक बनाकर 1 एकड़ की धान चोरी कर ले गए। डीएसपी दलबीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।

किसान संदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि एक एकड़ की धान खेत में पड़ी थी। रात के लगभग 10 बजे वह अपने नौकर वेदप्रकाश को धान की चौकीदारी पर छोड़कर घर चला गया। करीब 12 बजे चोरों ने नौकर को तेज हथियार से घायल कर धान चोरी ले गए। घायल अवस्था मे नौकर ने इसकी जानकारी पास खेतों में धान झाड़ रहे किसानों को दी। उन्होंने पहले घायल अवस्था में वेदप्रकाश को असंध ले गए, जहां से उसे करनाल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन में चोरो को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी