दुकानदारों व पुलिस के बीच नोकझोंक, कुछ देर दुकानें बंद

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई और गलत भाषा का इस्तेमाल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:10 AM (IST)
दुकानदारों व पुलिस के बीच नोकझोंक, कुछ देर दुकानें बंद
दुकानदारों व पुलिस के बीच नोकझोंक, कुछ देर दुकानें बंद

जागरण संवाददाता, करनाल :

सराफा बाजार में महाशिवरात्रि पर्व पर दुकानों के आगे से वाहन हटाने को लेकर व्यापारियों व पुलिस के बीच में नोकझोंक हो गई। पुलिस के रवैये के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ समय के लिए दुकानदारों ने दुकानों के शटर भी नीचे गिरा दिए। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई और गलत भाषा का इस्तेमाल किया है। हालांकि कुछ देर बाद ही मामला शांत हो गया और दुकानें खोल दी गई।

शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सीएम मनोहर लाल को सराफा बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचना था। इससे पहले पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं और दुकानदारों से कहा गया कि वे अपने वाहन बाजार में लेकर नहीं आएं। दुकानदारों का कहना है कि एक दुकान के बाहर कस्टमर की बाइक खड़ी थी तो एक पुलिस कर्मचारी ने आकर उससे कहा कि वह उसका चालान काट देगा। इस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे चालान काट देंगे तो उनकी दुकान पर ग्राहक कैसे आएंगे। इसी को लेकर देखते ही देखते बात बढ़ गई और पुलिस व दुकानदारों के बीच में नोकझोंक होने लगी। व्यापार मंडल के प्रवक्ता किशोर नागपाल ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से इस दौरान दुकानदारों से अभद्र व्यवहार किया गया, जिसे लेकर कई दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच आपस में चर्चा के बाद मामला सुलझा लिया गया और दुकानें पूर्ववत खोल दी गईं।

chat bot
आपका साथी