शुगर मिल के नवीनीकण को धरने पर बैठे किसान, 12 को मेरठ रोड करेंगे जाम

सहकारी शुगर मिल करनाल के नवीनीकरण करने की मांग को लेकर भाकियू ने शुक्रवार को मिल के सामने धरना दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 07:22 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 07:22 AM (IST)
शुगर मिल के नवीनीकण को धरने पर बैठे किसान, 12 को मेरठ रोड करेंगे जाम
शुगर मिल के नवीनीकण को धरने पर बैठे किसान, 12 को मेरठ रोड करेंगे जाम

जागरण संवाददाता, करनाल : सहकारी शुगर मिल करनाल के नवीनीकरण करने की मांग को लेकर भाकियू ने शुक्रवार को मिल के सामने धरना दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर धरने की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष बाबू राम बड़थल ने की। धरने के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री श्याम ¨सह मान और संरक्षक मेहताब ¨सह कादयान ने कहा लगभग डेढ़ दशक से शुगर मिल का नवीनीकरण नहीं होने के कारण गन्ना उत्पादक किसानों का नुक्सान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक साल पहले चीनी मिल का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ हैं। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गन्ना उत्पादक किसानों की ओर से अब आर-पार की लड़ाई तेज की जाएगी। धरना 10 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद 12 फरवरी को शुगर मिल के गेट के सामने मेरठ रोड पर रास्ता जाम करेंगे।

इस अवसर पर उप प्रधान प्रेम चंद शाहपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र ¨सह गुम्मन, मेहताव ¨सह कादयान, सुरेंद्र सांगवान, सतापल बड़थल, विनोद राणा, इनाम खान, दिलावर ¨सह, लाल ¨सह, संतोष ¨सह चौहान, जयपाल शर्मा, कर्ण कालिया, नेकी राम, दे¨वदर सांगवान, वासुदेव सचदेवा, शेरदीन, नजरो मुंडोगड़ी किसान नेता डॉ. सत्यवीर तौमर, सहित तमाम किसान नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी