बजीदा जाटान में शरारती तत्वों ने सर छोटू राम की प्रतिमा खंडित

जागरण संवाददाता, करनाल बजीदा जाटान गांव में शरारती तत्वों ने दीनबंधु सर छोटू राम की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 01:29 AM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 01:29 AM (IST)
बजीदा जाटान में शरारती तत्वों ने सर छोटू राम की प्रतिमा खंडित
बजीदा जाटान में शरारती तत्वों ने सर छोटू राम की प्रतिमा खंडित

जागरण संवाददाता, करनाल

बजीदा जाटान गांव में शरारती तत्वों ने दीनबंधु सर छोटू राम की प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतिमा को ईट मारकर खंडित किया गया है। इसे लेकर जाट समाज के लोगों में रोष है। गांव के सरपंच जयराम ने मधुबन पुलिस थाने में प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लेकिन अभी तक इस कृत्य को करने वालों कोई सुराग नहीं लगा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि इस मामले में अभी तक पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची है।

20 फरवरी की रात को शरारती तत्वों ने बजीदा जाटान गांव स्थित खेल परिसर में स्थापित सर छोटू राम की प्रतिमा को ईट मारकर खंडित किया। सुबह जब ग्रामीण प्रतिमा के पास गुजरे तो उन्होंने देखा कि प्रतिमा को खंडित किया गया है। उन्होंने इसकी सूचना सरपंच जयराम व ग्रामीणों को दी। ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और इस कृत्य को लेकर छानबीन की। लेकिन यह पता नहीं चला कि प्रतिमा को किसने खंडित किया। इसके बाद सरपंच जयराम ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। सरपंच जयराम ग्रामीणों को साथ लेकर मधुबन पुलिस थाने में पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच तेज नहीं की है। इससे समाज के लोगों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जल्द से जल्द इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उपायुक्त व एसपी से मुलाकात करेंगे। पंचायत सदस्य प्रदीप, पवन कुमार, रमेश, रामशरण, सुमित कालीरमन, नरेंद्र लाठर, नवनीत व राजीव ने उपायुक्त व एसपी से इस मामले में कार्रवाई कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी