लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान

जोहड़ माजरा नौरता मुरादगढ़ इद्ररगढ़ गांव में हरियाली युवा संगठन के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:27 AM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान
लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान

संवाद सहयोगी, इंद्री : जोहड़ माजरा, नौरता, मुरादगढ़, इद्ररगढ़ गांव में हरियाली युवा संगठन के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अगुवाई संगठन पदाधिकारी नीरु देवी व रवि कुमार ने की। संगठन के अध्यक्ष सूरजभान बुटानखेड़ी ने कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें। इस मौके रिकू, टोनी पुहाल, अमित रमन, शेर सिंह, सन्नी, प्रिस, नर सिंह, अनिल, सरवन, सुनील, इंद्र सिंह, सागर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी