विधायक जी, कम्युनिटी सेंटर बणवा दो..

विधायक जी गाम बड़ा सै अर ब्याह शादी घणे हो जां पैलेस करण का म्हारा ब्यौत कोन्या एक कम्युनिटी सेंटर बणवा देंदे.. तो मेहरबानी होती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:32 AM (IST)
विधायक जी, कम्युनिटी सेंटर बणवा दो..
विधायक जी, कम्युनिटी सेंटर बणवा दो..

संवाद सहयोगी, घरौंडा : विधायक जी, गाम बड़ा सै अर ब्याह शादी घणे हो जां, पैलेस करण का म्हारा ब्यौत कोन्या, एक कम्युनिटी सेंटर बणवा देंदे.. तो मेहरबानी होती। कम्युनिटी सेंटर की यह मांग गांव नगला मेघा के ग्रामीणों ने कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर विधायक हरविद्र कल्याण के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने चौपाल, तालाब, गलियों, नालियों व फिरनी निर्माण की मांगें व कुछ समस्याएं विधायक दरबार में रखी। कल्याण ने कहा कि ग्रामीणों ने जो मांगें व समस्याएं रखी हैं, उनको हल हाल में समाधान किया जाएगा। पिछले पांच सालों में प्रदेश के साथ-साथ घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। जो विधानसभा क्षेत्र पिछड़ेपन के कारण 30 से 40 साल पीछे चल रहा था आज वह विकास की श्रेणी में अग्रणी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि यदि किसी कार्यालय में उनकी बात नहीं सुनी जाती या फिर कोई अधिकारी उनका काम समय पर नहीं करता या रिश्वत मांगता है तो उनसे संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी