राज्यमंत्री ने वितरित की ई-रिक्शा

संवाद सहयोगी, इंद्री राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने स्वयं रोजगार को बढ़ावा देने और पर्यावरण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:52 AM (IST)
राज्यमंत्री ने वितरित की ई-रिक्शा
राज्यमंत्री ने वितरित की ई-रिक्शा

संवाद सहयोगी, इंद्री

राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने स्वयं रोजगार को बढ़ावा देने और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए क्षेत्र के दो लोगों को ई-रिक्शा वितरित की। उन्होंने दोनों बेरोजगार युवकों को ई-रिक्शा की चाबियां सौंपी और शुभकामनाएं दीं रिक्शा वितरण का कार्यक्रम चौपाल केसरिया सामाजिक संगठन की ओर से किया गया था। इससे पहले चौपाल संगठन की ओर से हजारों लोगों को ई-रिक्शा प्रदान कर रोजगार दिया जा चुका है। मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि ई-रिक्शा के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को स्वंय रोजगार मिलता है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित नही होता। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यावरण को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। दिनों-दिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए चौपाल ने अनूठी पहल की है जिस पर सरकार ने भी एक कदम बढ़ाकर लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। इसकी कीमत एक लाख 35 हजार रुपये है, जिसमें लाभार्थी को केवल एक लाख रुपये आसान किस्तों पर अदा करने होते है, बाकी रकम सरकार और चौपाल संगठन की तरफ से सब्सिडी के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंद्री हल्के में 50 से अधिक ई-रिक्शा वितरित किए जाने की योजना है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता र¨वद्र कुमार, विकास महंत, शताब्दी विस्तारक संदीप वर्मा, जिला परिषद सदस्य संदीप ब्याना, मनीष कुमार, उधम ¨सह, गुलशन अरोड़ा सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। इन लोगों को दी ई-रिक्शा

गांव खेड़ीमान¨सह निवासी घसीटू राम तथा ब्याना निवासी प्रदीप कुमार को मंत्री कर्णदेव कांबोज ने ई-रिक्शा की चाबियां सौंपी। इससे पहले भी इंद्री हल्का के ¨रडल निवासी नरेश कुमार और सतपाल को ई-रिक्शा प्रदान की जा चुकी है। इन सभी लोगों ने मंत्री कर्णदेव कांबोज और स्वदेशी जागरण मंच का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी