स्वयं सहायता समूह के सदस्य आत्मनिर्भर हों: सुशील कुमार

जागरण संवाददाता, करनाल : नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुशील कुमार ने रायपुर रोड़ान मे

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 05:41 PM (IST)
स्वयं सहायता समूह के सदस्य आत्मनिर्भर हों: सुशील कुमार

जागरण संवाददाता, करनाल : नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुशील कुमार ने रायपुर रोड़ान में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन के योगदान पर प्रकाश डाला और स्वयं सहायता समूह द्वारा की जा सकने वाली विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने सदस्यों को जल व पर्यावरण सरंक्षण के साथ गाँव को खुले में शौचमुक्त करने के लिए भी आह्वान किया। वित्तीय साक्षरता सलाहकार एनके सिक्का ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कार्ड का प्रयोग, जीवन ज्योति जीवन बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, सुरक्षा जमा योजना, अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी दी। करनाल केंद्रीय सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी जो¨गद्र विर्क ने बैंक से विभिन्न गतिविधयों के लिए मिलने वाली ऋण सुविधा की जानकारी प्रदान की। गांव की सरपंच पूनम रानी ने समूह की महिलाओं को पंचायत की तरफ से सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक वजीर चंद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी