माता मनसा देवी मंदिर में लगता है नवरात्र पर मेला

मुख्य बाजार स्थित माता मनसा देवी मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र हैं। यहां माता मनसा देवी की मूर्ति प्राचीन काल में स्थापित की गई थी। वर्ष 2005 में मंदिर के भवन का नवनिर्माण करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 09:34 AM (IST)
माता मनसा देवी मंदिर में लगता है नवरात्र पर मेला
माता मनसा देवी मंदिर में लगता है नवरात्र पर मेला

संवाद सहयोगी, इंद्री : मुख्य बाजार स्थित माता मनसा देवी मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र हैं। यहां माता मनसा देवी की मूर्ति प्राचीन काल में स्थापित की गई थी। वर्ष 2005 में मंदिर के भवन का नवनिर्माण करवाया गया। वर्ष भर मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं। नवरात्र पर यहां विशेष आयोजन किए जाते हैं। चैत्र मास के नवरात्र में दो दिन मेला लगता है।

इंद्री कस्बा अपने जेहन में कई प्राचीन ऐतिहासिक तथ्य संजोए हुए है। शहर का पुराना हिस्सा आसपास के इलाके से ऊंचाई पर किले पर बसा हुआ है। इस बाजार में प्रवेश करते ही माता मनसा देवी मंदिर स्थापित है। पुजारी मोहित कौशिक का कहना है कि नवरात्र के दिनों में मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगता है। इंद्री निवासी बालकिशन शर्मा कहते हैं कि माता मनसा देवी का मंदिर बहुत प्राचीन है। जहां जो मन्नतें भक्तों द्वारा मांगी जाती है वो मां उनकी मनोकामना पूरी करती है। प्रधान पवन सिगला ने बताया कि हर साल मे दो बार मंदिर सभा द्वारा भंडारे का आयोजन होता है। नवरात्र में नौ दिनों तक सुबह शाम मां की आरती होती है।

chat bot
आपका साथी