40 किलोग्राम भारवर्ग में मनोज व और 42 में रजत विजेता

कन्हैया पब्लिक स्कूल बड़ौता में आयोजित आठवीं जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। समापन समारोह में पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, बल्कि युवा इसमें अपना भविष्य भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 08:26 PM (IST)
40 किलोग्राम भारवर्ग में मनोज व और 42 में रजत विजेता
40 किलोग्राम भारवर्ग में मनोज व और 42 में रजत विजेता

जागरण संवाददाता, करनाल : कन्हैया पब्लिक स्कूल बड़ौता में आयोजित आठवीं जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। समापन समारोह में पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, बल्कि युवा इसमें अपना भविष्य भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

ये रहे परिणाम

40 किलोग्राम में मनोज, 42 में रजत, 44 किलोग्राम में गंगा, 44 में कनोही, 42 में अंजलि, 40 में तमन्ना व 30 किलोग्राम में इनू ने जीत दर्ज की।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सलीम, जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अमन शर्मा, निदेशक भीम ¨सह लाठर, सुरजीत संधू, सुनील सागवाल, कोच राकेश सैनी, कीमत ¨सहमार व राजेश खत्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी