ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स में करनाल ने जीते 24 मेडल

पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सात से 11 फरवरी तक आयोजित ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 17 टीमों ने भाग लिया था जिसमें करनाल से 28 मास्टर खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़ती उम्र के प्रदर्शन से युवाओं को पीछे छोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:45 AM (IST)
ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स में करनाल ने जीते 24 मेडल
ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स में करनाल ने जीते 24 मेडल

जागरण संवाददाता, करनाल : पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सात से 11 फरवरी तक आयोजित ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 17 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें करनाल से 28 मास्टर खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़ती उम्र के प्रदर्शन से युवाओं को पीछे छोड़ दिया। हरियाणा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 570 अंक हासिल किए, जबकि करनाल के खिलाड़ियों ने 24 मेडल में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 17 ब्रांज हासिल किए हैं। प्रतियोगिता में पंजाब दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर रहा। 85 की उम्र में युवाओं सा जोश

मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन करनाल के महासचिव महावीर सिंह तालियान ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों में 85 वर्ष में घोघड़ीपुर के धर्मचंद ने 200, 400 व पांच हजार में तीन ब्रांज जीते। 100 मीटर रिले में जिले सिंह ने ब्रांज, मुलतान सिंह ने 75 वर्ष, हैमर थ्रो में गोल्ड, मास्टर एसोसिएशन के महासचिव महावीर सिंह तालियान ने 300 मीटर बाधा रेस में दो ब्रांज, प्लस 60 में श्याम सिंह नरवाल ने शॉट पुट में गोल्ड, प्लस 50 में जितेंद्र सिंह कमांडो मधुबन ने 1500 और पांच किमी में सिल्वर, प्लस 45 में राजेश खन्ना ने 100, 400, 100 व 400 मीटर रिले में ब्रांज, 45 प्लस में अनिल कुमार मधुबन सीएसओ ने पांच किलोमीटर में ब्रांज, 45 प्लस में कश्मीर सिंह ने शॉट पुट व हैमर थ्रो में ब्रांज, डिस्कश थ्रो में सिल्वर, प्लस 40, 800 मीटर रेस में कुलदीप मधुबन ने ब्रांज, प्लस 35 पोल वाल्टर में विक्रम सिंह ने सिल्वर, 35 प्लस पोल वाल्डर में प्रमोद कुमार ने ब्रांज, देवेंद्र सिंह मान ने प्लस 35, 10 किलोमीटर रेस में ब्रांज, प्लस 40, 400 मीटर हर्डल व 400 मीटर रिले रेस में सब इंस्पेक्टर मधुबन की यशवंती ने गोल्ड व ब्रांज, डीपीई शॉट पुट थ्रो में संगीता ने ब्रांज मेडल हासिल किया। 67 वर्षीय महावीर तालियान ने जीते दो ब्रांज

--फोटो 24ए--

पूर्व फिगर प्रिट एक्सपर्ट हरियाणा ब्यूरो मधुबन के महावीर सिंह तालियान ने मुकाबलों में हर्डल रेस में दो ब्रांज मेडल अपने नाम किए हैं। 100 मीटर को 24 और 300 मीटर को 45 सेकेंड में पूरा करने वाले महावीर ने 2015 सिगापुर में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रिले रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। महावीर अब तक इंटरनेशनल, नेशनल और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में 140 से अधिक मेडल जीत चुके हैं। वह सुबह-शाम 2-2 घंटे अभ्यास करते हैं। घर की सीढि़यों पर 15 से 20 बार उतरते-चढ़ते हैं।

chat bot
आपका साथी