हादसे में घायल मजदूरों को मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी, घरौंडा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने ओवरब्रिज पर नशे की हालत मे

By Edited By: Publish:Fri, 18 Nov 2016 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2016 01:21 AM (IST)
हादसे में घायल मजदूरों को मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी, घरौंडा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने ओवरब्रिज पर नशे की हालत में एक महिला ने पांच मजूदरों को रौंदने के मामले में उपचाराधीन दो मजदूरों को छुट्टी मिल गई है। जबकि एक घायल का उपचार करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। दो मजदूरों की मौत के बाद परिजनों को बुराहाल है और ग्रामीणों परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने मजदूरों की आर्थिक हालत देखते हुए मुआवजे की मांग की है।

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली की रहने वाली प्रीति अपने पति से झगड़ा करके अपनी कार में सवार होकर नशे की हालत में दिल्ली से करनाल की ओर जा रही थी। शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने हाइवे पर काम कर रहे पांच मजदूरों को महिला चालक ने रौंद दिया था। जिसमें सटौंडी निवासी दो मजूदर राजकुमार व बंसी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इंद्र, मामू व बीरा बुरी तरह से घायल हो गए थे। इंद्र की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे करनाल ट्रामा सेंटर भेज दिया था। बृहस्पतिवार को मामू व बीरा की स्थिति में सुधार था, इसलिए उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी है, जबकि इंद्र का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वही मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है। मृतक बंसी व राजकुमार के परिवार की हालत बहुत ही दयनीय है। गांव के पूर्व सरपंच के पति कुलदीप राणा, संत लाल व रामकुमार ने बताया कि दोनो मृतकों के परिवार की हालत बहुत ही दयनीय है। बंसी के परिवार का गुजारा होना तो बिल्कुल मुश्किल है, इसलिए सरकार दोनो मृतकों के परिवारजनों को सरकार मुआवजा दें।

chat bot
आपका साथी