बंद पड़े मकान में जेवर व नकदी चोरी

संवाद सहयोगी, घरौंडा : भोला कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान में सेंध लगाकर दो तोले सोना, डे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:02 AM (IST)
बंद पड़े मकान में जेवर व नकदी चोरी
बंद पड़े मकान में जेवर व नकदी चोरी

संवाद सहयोगी, घरौंडा : भोला कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान में सेंध लगाकर दो तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, 25 हजार की नकदी उड़ा ली। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

मकान मालिक एडवोकेट रामनरेश ने बताया कि कई दिनों से उनका मकान बंद था। सोमवार सुबह मकान में पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो मकान में सारा समान बिखरा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। मकान मालिक ने बताया कि मकान में लगभग दो तोले सोना और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात थे। इसके अलावा 25 हजार की नकदी, एलईडी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जांच अधिकारी बलवान ¨सह ने बताया कि चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी